Exclusive बातचीत में बोले पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य, अयोध्या,काशी के बाद ताजमहल में स्थापित होगी शिव की प्रतिमा
परमहंस ने हमारे रिपोर्टर अनुज से कहा कि संत समाज बीजेपी के लिए समर्पित है और वो लगातार बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो पार्टी जातिवाद, तुष्टीकरण, परिवारवाद करने वाली पार्टी देश को गर्त में ले जाना चाहती हैं। आचार्य ने ममता और अखिलेश पर भी विशेष टिप्पणी की साथ ही कहा कि अयोध्या, काशी के बाद आगरा के ताजमहल में स्थापित होगी शिव जी की प्रतिमा। देखिए एशियानेट हिन्दी का Exclusive इंटरव्यू...
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण में पहुंच रहे हैं। वहीं एशियानेट हिन्दी की टीम लगातार जमीनी हकीकत से आपको रूबरू करा रही है। एशियानेट की टीम ने पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य से बात की। उनसे पूछा कि वो किस सरकार का समर्थन करते हैं और भविष्य में किसकी सरकार देखना चाहते हैं तो आचार्य ने कहा कि संत समाज राजनीति से ऊपर है लेकिन राष्ट्रहित सर्वोपरि है और सन्यासी देश के लिए ही जीते और मरते हैं।
परमहंस ने हमारे रिपोर्टर अनुज से कहा कि संत समाज बीजेपी के लिए समर्पित है और वो लगातार बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो पार्टी जातिवाद, तुष्टीकरण, परिवारवाद करने वाली पार्टी देश को गर्त में ले जाना चाहती हैं। आचार्य ने ममता और अखिलेश पर भी विशेष टिप्पणी की साथ ही कहा कि अयोध्या, काशी के बाद आगरा के ताजमहल में स्थापित होगी शिव जी की प्रतिमा। देखिए एशियानेट हिन्दी का Exclusive इंटरव्यू...