जीत के बाद बोले BJP प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव, 'जनता की सेवा में बिताऊंगा आने वाले 5 साल'

जीत के बाद कैंट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव ने कहा जीत का श्रेय में प्रधानमंत्री जी की नीतियों को दूंगा जीत का श्रेय केंद्र और प्रदेश में भाजपा के किए हुए कार्यों को है इस जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का है। उन्होंने कहा कि चाहे कोरोना आई हो या बाढ़ आई हो हर समय भारतीय जनता पार्टी का जनता के साथ रहा।

/ Updated: Mar 10 2022, 09:06 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: कैंट विधानसभा बीजेपी का गढ़ माना जाता है। इस सीट से बीजेपी ने सौरभ श्रीवास्तव को दोबारा टिकट दिया था और उन्होंने पार्टी के विश्वास टूटने नहीं दिया। उन्होंने सपा की पूजा यादव और कांग्रेस के राजेश मिश्रा को हराकर एक बार फिर से भगवा लहराया है। सौरभ श्रीवास्तव ने सपा की पूजा यादव को 86844 वोटों से बड़ी हार दी है। सपा की पूजा यादव को कुल 60989 वोट और सौरभ श्रीवास्तव को 147833 वोट हासिल किए हैं। दोनों के बीच दुगुनी वोटिंग का फासला रहा। वहीं कांग्रेस के राजेश मिश्रा को 23807 वोट मिले। 

इस सीट पर सात बार से लगातार न केवल भाजपा का कब्जा रहा है बल्कि, एक ही परिवार का राज रहा है। वाराणसी कैंट विधानसभा सीट पर भाजपा के सौरभ श्रीवास्तव ने 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को बड़े वोटों के अंतर से हराया था। इस सीट पर भाजपा को जहां 132609 वोट तो कांग्रेस को 71283 वोट मिले थे।

जीत के बाद कैंट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव ने कहा जीत का श्रेय में प्रधानमंत्री जी की नीतियों को दूंगा जीत का श्रेय केंद्र और प्रदेश में भाजपा के किए हुए कार्यों को है इस जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का है। उन्होंने कहा कि चाहे कोरोना आई हो या बाढ़ आई हो हर समय भारतीय जनता पार्टी का जनता के साथ रहा। और यही कारण है कि जनता ने पिछली बार की रिकॉर्ड को तोड़ा मुझे डेढ़ गुना लीड हुई है मैं कैंट विधानसभा की जनता है हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि जनता ने मेरी लीड को डेढ़ गुना की है तो मैं उनको काम भी डेढ़ गुना करके दिखाऊंगा जैसे मैंने पिछले 5 साल से सेवा में बिताए हैं इस बार भी 5 साल सेवा में बिताएंगे। 

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अस्सी घाट से रविदास घाट तक कच्चा घाट है उसे मैं पक्का कराना चाहूंगा जैसे ज्ञान प्रभा पर गेट बना है वैसे 80 नदी पर भी गेट बनना चाहिए। संत रविदास घाट से सामने घाट तक भी पक्का घाट होना चाहिए, रामनगर में भी एक घाट होना चाहिए । प्राथमिक शिक्षा को भी मुझे और अच्छा कराना है और सरकार की एक एक योजना हर लाभार्थी तक पहुंचे में अपनी उर्जा लगा दूंगा।