भारी विरोध के बाद ओपी राजभर ने वकीलों को कहा गुंडा, BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी बोले- 'जैसी करनी वैसी भरनी'

बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए  भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि " जैसी करनी वैसी भरनी, ओमप्रकाश राजभर लगातार विवादित बातें कहकर लोगों की भावनाएं भड़काते हैं इसलिए उनका विरोध हुआ। लेकिन अधिवक्ता समाज को काले कोट वाला गुंडा कहना निंदनीय है। सुभासपा और सपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।"

Asianet News Hindi | Updated : Feb 15 2022, 11:18 AM
Share this Video

सोमवार को ओम प्रकाश राजभर जैसे ही अपने बेटे और शिवपुर विधानसभा सीट से एसपी-एसबीएसपी प्रत्याशी अरविंद राजभर के साथ नामांकन दाखिल करने वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचे तो उसी वक्त वहां मौजूद वकीलों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा, "अंदर जान से मारने की धमकी दी गई। माननीय मंत्री जी के गिरेबान पर हाथ डाला गया है। भारतीय जनता पार्टी गुंडई पर उतारू हो गई है। काले कोट में अंदर गुंडे बैठे हुए हैं। मैं जिलाधिकारी और उत्तर प्रदेश गृह विभाग से चाहूंगा कि माननीय ओम प्रकाश राजभर जी को भरपूर सुरक्षा दी जाए।"

इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए  भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि " जैसी करनी वैसी भरनी, ओमप्रकाश राजभर लगातार विवादित बातें कहकर लोगों की भावनाएं भड़काते हैं इसलिए उनका विरोध हुआ। लेकिन अधिवक्ता समाज को काले कोट वाला गुंडा कहना निंदनीय है। सुभासपा और सपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।"

यूपी चुनाव: नामांकन के दौरान ओपी राजभर और अरविंद पर हमला, चुनाव आयोग को पत्र भेजकर की गई ये मांग

जितिन प्रसाद बोले- कांग्रेस और जनता के बीच में दूरियां बढ़ी, यूपी चुनाव में नहीं टिकेगा सपा-रालोद गठबंधन

Related Video