चुनाव हारने के बाद सपा प्रत्याशी हाजी यूसुफ ने लिया कोर्ट जाने का फैसला, 700 से अधिक वोटों से मिली थी हार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की मुरादाबाद जिले (Moradabad) की छह विधानसभा सीटों में से पांच पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, वहीं एक विधानसभा मुरादाबाद सदर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रितेश गुप्ता ने जीत हासिल की है।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 12 2022, 02:14 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की मुरादाबाद जिले (Moradabad) की छह विधानसभा सीटों में से पांच पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, वहीं एक विधानसभा मुरादाबाद सदर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रितेश गुप्ता ने जीत हासिल की है। वहीं अब इस सीट पर हार-जीत पर लेकर विवाद शुरु हो गया है। इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी यूसुफ अंसारी (Yusuf Ansari) ने अपनी हार को लेकर सवाल खड़ें कर दिये हैं। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से इक वीडियो जारी करते हुए कहा कि हम पेपरों की जांच कराएंगे, जो उसमें कमियां हैं। उसको लेकर हाईकोर्ट जाएंगे। यूसुफ अंसारी ने कहा कि हम हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इस लड़ाई को लड़ेंगे।

782 वोट से हारे थे यूसुफ अंसारी
इस विधानसभा चुनाव में पीतल नगरी मुरादाबाद की नगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रितेश कुमार गुप्ता ने जीत दर्ज की। बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate) रितेश कुमार गुप्ता ने 782 वोटों से सपा उम्मीदवार (SP Candidate) मोहम्मद यूसुफ अंसारी को हराया। इसमें रितेश गुप्ता को 1,48,384 और मो. यूसुफ अंसारी को 1,47,602 वोट मिले।

वोटकटवा प्रत्याशियों से सतर्क रहने की जरुरत
वहीं, अब इन नतीजों पर सपा प्रत्याशी युसूफ अंसारी ने मुरादाबाद के सभी मतदाताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि 1,47,602 वोट कम नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक हार-जीत की बात है हम सभी पेपरों की जांच कर रहे हैं और इसकी कमियों को लेकर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। युसूफ अंसारी ने कहा कि हमें एकजुट रहने और वोटकटवा प्रत्याशियों और दलों से सतर्क रहने की जरुरत है।
 

Related Video