VIDEO: बेटे के सामने 62 की उम्र में रवीना संग इस गाने पर जमकर नाचे सनी देओल

टीवी रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' का एपिसोड इस वीकेंड खास होने वाला है। क्योंकि शो में सनी देओल बेटे करण और एक्ट्रेस सहर बाम्बा के साथ शिरकत करेंगे। तीनों इस शो में अपकमिंग फिल्म 'पल पल दिल के पास' का प्रमोशन करने आएंगे।

| Updated : Sep 03 2019, 02:51 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' का एपिसोड इस वीकेंड खास होने वाला है। क्योंकि शो में सनी देओल बेटे करण और एक्ट्रेस सहर बाम्बा के साथ शिरकत करेंगे। तीनों इस शो में अपकमिंग फिल्म 'पल पल दिल के पास' का प्रमोशन करने आएंगे। दरअसल, इसका एक वीडियो स्टार प्लस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें सनी देओल 'इस तरह आशिकी का असर छोड़ जाऊंगा...' गाने पर रवीना टंडन के साथ डांस मूव्ज दिखाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद आखिरी में सनी के बेटे करण इमोशनल हो जाते हैं और स्टेज पर आकर अपने पापा को गले से लगा लेते हैं। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है, सनी देओल और जज रवीना टंडन ने आइकॉनिक सॉन्ग पर डांस किया और 90 के दशक को महसूस कराया। बता दें, ये वीडियो वायरल हो रहा है और इसे 18 घंटे में खबर बनाए जाने तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

Related Video