इस कंटेस्टेंट का सॉन्ग सुनकर फफक-फफक कर रो पड़ा ये सिंगर: VIDEO

टीवी रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' इन दिनों टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है। दर्शक इस शो को खूब पसंद करते हैं। शो के दौरान कभी-कभी ऐसा पल भी आता है जब कंटेस्टेंट का गाना सुनकर सभी जजेस और ऑडियंश भावुक हो जाते हैं।

| Updated : Sep 01 2019, 11:12 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' इन दिनों टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है। दर्शक इस शो को खूब पसंद करते हैं। शो के दौरान कभी-कभी ऐसा पल भी आता है जब कंटेस्टेंट का गाना सुनकर सभी जजेस और ऑडियंश भावुक हो जाते हैं। ऐसे ही सोशल मीडिया पर शो का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें स्नेहा नाम की कंटेस्टेंट मां के लिए 'तू कितनी अच्छी है...' सॉन्ग गाती नजर आ रही है। इस गाने को सुनकर वहां मौजूद सभी जजेस और ऑडियंश भावुक हो जाते हैं। इस दौरान लड़की की तारीफ करते हुए हिमेश रेशमिया रो पड़ते हैं। इस लड़की का गाना सीधे दिल में दस्तक देता है। बता दें, 'तू कितनी अच्छी है...' सॉन्ग को लता मंगेशकर ने गाया था और ये फिल्म 'राजा और रंक' का गाना है। 

Related Video