सिद्धार्थ शुक्ला बने बिग बॉस 13 के विनर, 140 दिन इंतजार के बाद असीम को हरा अपने नाम की ट्रॉफी

बिग बॉस के घर के एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज को हराकर बिग बॉस सीजन 13 का खिताब अपने नाम कर लिया है। सिद्धार्थ शुक्ला उर्फ सिड ने बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही अपना दबदबा बनाकर रखा था। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 16 2020, 02:56 AM
Share this Video

मुंबई। बिग बॉस के घर के एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज को हराकर बिग बॉस सीजन 13 का खिताब अपने नाम कर लिया है। सिद्धार्थ शुक्ला उर्फ सिड ने बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही अपना दबदबा बनाकर रखा था। अपने शानदार खेल की बदौलत उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी जीत ली है। सिद्धार्थ को सीजन 13 का विनर बनने पर ट्रॉफी के साथ ही 50 लाख रुपए का कैश प्राइज भी दिया गया। सलमान ने अपने हाथों से सिद्धार्थ को बिग बॉस की ट्रॉफी दी। इसके बाद सलमान ने सिद्धार्थ और आसिम रियाज के साथ सेल्फी भी खिंचाई। सिद्धार्थ के अलावा सलमान ने आसिम, आरती, शहनाज और रश्मि को भी गिफ्ट दिए। आखिर में सलमान ने बिग बॉस सीजन 14 का अनाउंसमेंट भी किया। सलमान ने बताया कि अब से 7 महीने बाद एक बार फिर बिग बॉस का नया सीजन शुरू होगा। 

Related Video