VIDEO:'नच बलिए 9' के स्टेज पर भीड़े दो कंटेस्टेंट, 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस को रवीना ने लगाई फटकार

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' का बीते वीकेंड का एपिसोड काफी सुर्खियों में है। दरअसल, शो के बीच दो कंटेस्टेंट मधुरिमा और विशाल आपस में झगड़ने लगे।

| Updated : Sep 02 2019, 05:33 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' का बीते वीकेंड का एपिसोड काफी सुर्खियों में है। दरअसल, शो के बीच दो कंटेस्टेंट मधुरिमा और विशाल आपस में झगड़ने लगे। इनके बीच हमेशा ही अनबन रहती है। लेकिन इस बार ये झगड़ा शो के स्टेज तक चला आया। इस बीच मधुरीमा कहती हैं कि उन दोनों तुरंत टरमीनेट कर दिया जाए तो इस पर रवीना टंडन खुद को रोक नहीं पाती हैं और वे उनकी फटकार लगाती हैं और कहती हैं, 'मधुरिमा बी प्रोफेशनल।' इनके वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जो कि वायरल हो रहा है। बता दें, मधुरीमा टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' में भी काम कर चुकी हैं। 

Related Video