Video: मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन, पंडित जी ने कही ऐसी बात कि ठहाका मारकर हंसी दुल्हन

दुल्हा और दुल्हन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। पंडितजी ने दूल्हन की तरफ ईशारा करते हुए दूल्हे से कहा कि ये आपकी डीपी है। डीपी मतलब धर्म पत्नी। पंडित जी की बात सुनकर बाराती से लेकर घराती तक हंस गए। 

| Updated : Nov 02 2022, 11:15 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो वायरल होते हैं। दूल्हा दुल्हन की मस्ती तो कभी बारातियों की शरारत लोगों को खूब पसंद आती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जहां मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन से पंडितजी ने ऐसी बात कही कि ठहाके मारकर हंसने लगी दुल्हन। पंडितजी ने दूल्हन की तरफ ईशारा करते हुए दूल्हे से कहा कि ये आपकी डीपी है। इसके बाद पंडितजी ने डीपी की फुलफॉर्म भी बताई। जैसे ही फुलफॉर्म बताई दुल्हन के साथ साथ बाराती घराती भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। पंडितजी बोले डिस्पिले पिक्चर नहीं धर्मपत्नी है। देखिए वीडियो। 
 

Related Video