मृत बच्चे को दुलारती रही मां... कुछ ही देर में चलने लगीं मासूम की सांसें

वीडियो डेस्क। मां... जो सब जानती है... मां जो भगवान से भी पहले पूजी जाती है... मां वो जो यमराज से भी अपने बच्चे के प्राण वापस ले आए। जी हां आपने सही सुना एक मां ने जब अपने कलेजे के टुकड़े को मृत देखा तो बुरी तरह रोने लगी। बेटे को हिला-हिलाकर सिर्फ एक ही बात कह रही थी उठ जा बेटा, वापस आजा। ये घटना हरियाणा के बहादुरगढ़ की है। 

| Updated : Jun 17 2021, 03:54 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मां... जो सब जानती है... मां जो भगवान से भी पहले पूजी जाती है... मां वो जो यमराज से भी अपने बच्चे के प्राण वापस ले आए। जी हां आपने सही सुना एक मां ने जब अपने कलेजे के टुकड़े को मृत देखा तो बुरी तरह रोने लगी। बेटे को हिला-हिलाकर सिर्फ एक ही बात कह रही थी उठ जा बेटा, वापस आजा। ये घटना हरियाणा के बहादुरगढ़ की है। जहां टायफाइड से पीड़ित बच्चे कुनाल को दिल्ली के अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने शव को पैक करके पिता हितेश और माता जानवी को सौंप दिया। दोनों मां बाप बच्चे को घर ले आए। आंगन में शव रखा हुआ था मां बुरी तरह चीख रही थी। बच्चे को हिला-हिलाकर बस एक ही बात कह रही थी वापस आजा। परिवार का दावा है कि पैक डैड बॉडी में हलचल होने लगी। पिता ने पैक डैड बॉडी को खोला और बच्चे को मुंह से सांसे दीं। हार्ट को पंप किया। जिसके बाद कुनाल की सांसे चलने लगी। किसी को यकीन नहीं हो रहा था। बेहाल परिजन कुनाल को रोहतक के अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने कुनाल के बचने की मात्र 15 फीसदी उम्मीद जताई थी लेकिन धीरे-धीरे वह पूरी तरह ठीक हो गया और मंगलवार को घर पहुंच गया।

Related Video