काल बन रहा PUBG बैन के बाद भी कैसे चालू है?, सिर्फ एक नहीं कई घरों को तबाह कर चुका है गेम

16 साल के नाबालिग को उसकी मां ने गेम खेलने से रोका तो बच्चे ने अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या पबजी की वजह से हुई। इस घटना से हर कोई हैरान है। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब पबजी इतना खतरनाक साबित हुआ है। PlayerUnknown’s Battlegrounds यानि कि PUBG,  23 March 2017 में पब्जी गेम लांच हुआ था। 
 

Rakhi Singhal | Published :
Share this Video

16 साल के नाबालिग को उसकी मां ने गेम खेलने से रोका तो बच्चे ने अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या पबजी की वजह से हुई। इस घटना से हर कोई हैरान है। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब पबजी इतना खतरनाक साबित हुआ है। PlayerUnknown’s Battlegrounds यानि कि PUBG,  23 March 2017 में पब्जी गेम लांच हुआ था। इसके लॉन्च होते ही गेमिंग की दुनिया बदल गई। पबजी ने सारे गेम की जगह ले ली। 3 सिंतबर 2022 को सरकार ने पबजी पर बैन लगा दिया था। लेकिन उससे पहले ही पबजी कितनो की जिंदगियां लील गया था। हैरान की बात तो ये है कि बैन के बावजूद भी अन्य ब्राउजर से ये गेम डाउनलोड हो रहा है। कैसे हो रहा ये तो नहीं बताएंगे लेकिन कितने घरों को उजाड़ गया ये जान लीजिए। 
 

Related Video