'कपिल शर्मा शो' के सेट पर 'पहलवान', कॉमेडियन ने एक्ट्रेस से किया फ्लर्ट तो मिला ऐसा जवाब: VIDEO

बता दें, एस कृष्णा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पहलवान' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वैसे तो ये मूवी साउथ भाषा में हैं। लेकिन इसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।

| Updated : Aug 28 2019, 05:20 PM
Share this Video

मुंबई. 'द कपिल शर्मा शो' इस वीकेंड खास होने वाला है। शो में अपकमिंग साउथ फिल्म 'पहलवान' की स्टारकास्ट सुनील शेट्टी, सुदीप और अकांक्षा सिंह शिरकत करेंगे। दरअसल, इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें कपिल शर्मा स्टार्स के साथ खूब मजाक और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसमें वे मूवी की एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह से मजाक-मजाक में फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद वे सर हिलाते हुए शो की गेस्ट अर्चना पूरन सिंह की ओर देखने लगती हैं।

एक्ट्रेस से पूछते कपिल ये सवाल 

कपिल अकांक्षा से पूछते हैं कि उन्हें फिल्म में उनकी फिजियोथेरेपी वाली डिग्री देखकर ले लिया था या फिर उन्होंने ऑडिशन दिया था। इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं कि फिल्म की टीम में सब इतने फिट हैं कि उन्हें फिजियोथेरेपिस्ट की जरूरत नहीं है। इस पर कपिल शर्मा कहते हैं लेकिन उन्हें तो फिजियोथेरेपिस्ट की जरूरत पड़ती है,  कैच आ जाती है। कॉमेडियन के इतना कहने पर सर हिलाकर अकांक्षा अर्चना की ओर देखती हैं और अर्चना कपिल को जवाब देती हैं कि वे जानती हैं कॉमेडियन कौन-सी कैच पकड़ना चाहते हैं। इस तरह कपिल शर्मा सकपका जाते हैं, और पूरे माहौल में ठहाके गूंजने लगते हैं।  

बता दें, एस कृष्णा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पहलवान' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वैसे तो ये मूवी साउथ भाषा में हैं। लेकिन इसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। इसमें सुनील शेट्टी, सुदीप और अकांक्षा सिंह लीड रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे।

Related Video