खेलते हुए सीवरेज के गड्ढे में गिरी मासूम, इससे पहले कि डूबती दौड़कर आ गया 'देवदूत'

राजस्थान के जोधपुर में एक मासूम बच्ची के सीवरेज लाइन में बहने का शॉकिंग CCTV फुटेज सामने आया है। गनीमत रही कि वहां मौजूद एक युवक की नजर पड़ी और उसने बगैर कोई बिलंव किए बच्ची की जान बचा ली।

| Updated : Sep 30 2019, 04:45 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जोधपुर. यह वीडियो शॉक्ड करता है। अगर चंद सेकंड भी देर हो जाती, तो मासूम के साथ कुछ बुरा हो सकता था। लेकिन कहते हैं कि 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय।'  यह बच्ची खेलते हुए एक सीवरेज लाइन में जा गिरी। इससे पहले कि वो गड्ढे में समाती, वहां एक दुकान में मौजूद युवक तुरंत उसकी ओर लपका। उसने बच्ची को पकड़ा और बाहर निकाल लिया। घटना रविवार को हुई। वैष्णवी नामक इस बच्ची के पिता विनायक सुनार का काम करते हैं। बच्ची को बचाने वाला ज्योतिराम भी सुनार है। घोड़ा चौक पर पिछले कुछ दिनों से सड़क का काम  चल रहा है।

Related Video