युवक बाहर निकला और दो कदम चला ही था कि जमीन में धंस गया..देखें VIDEO

यह शॉकिंग वीडियो राजस्थान के सिरोही का है। दिल दहलाने वाला यह उदाहरण ठेकेदारों की लापरवाही से जुड़ा है। बगैर मजबूत स्लैब डाले नाले पर सड़क बनाने की नतीजा है यह।

| Updated : Oct 26 2019, 12:53 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सिरोही. यह घटना दिल दहलाती है। यहां माली समाज के छात्रावास के सामने नाले को ढकने लगाए गए पत्थर(सड़क) अचानक भरभराकर जमीं में धंसक गई। हादसे में एक बुजुर्ग और युवक नाले में जा गिरे। गनीमत रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी। हादसे में दो बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल भेजा। सूचना मिलने पर नगर परिषद के अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे। घटना शुक्रवार सुबह 11.30 बजे हुआ। करीब 25 फीट लंबा फुटपाथ नाले में धंसका था।

Related Video