Video: प्यासे पाली की प्यास बुझाएगाा जोधपुर, रवाना हुआ वाटर ट्रेन, हर दिन लगाएगी दो फेरे

 वीडियो डेस्क। जोधपुर के निकटवर्ती पाली शहर की प्यास बुझाने के लिए जोधपुर से वाटर ट्रेन रवाना की गई। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने हरिझंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस ट्रेन के शुरू करने का श्रेय केंद्र सरकार को दे दिया। पाली के लिए जोधपुर से रविवार सुबह रवाना की गई ट्रेन में चालीस वाटर टैंकर से करीब चालीस लाख लीटर पानी भेजा गया है। 

Rakhi Singhal | Updated : Apr 17 2022, 11:58 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

 वीडियो डेस्क। जोधपुर के निकटवर्ती पाली शहर की प्यास बुझाने के लिए जोधपुर से वाटर ट्रेन रवाना की गई। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने हरिझंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस ट्रेन के शुरू करने का श्रेय केंद्र सरकार को दे दिया। पाली के लिए जोधपुर से रविवार सुबह रवाना की गई ट्रेन में चालीस वाटर टैंकर से करीब चालीस लाख लीटर पानी भेजा गया है। यह ट्रेन प्रतिदिन दो फेरे करेगी। जुलाई तक इसे चलाया जाएगा। अगर मानूसन आ जाता है तो इससे पहले रोक दिया जाएगा। ट्रेन शुरू करने के लिए पिछले कई दिनों से जलसंसाधन विभाग तैयारी कर रहा था। ट्रेन से इंदिरा गांधी नहर का पानी पहुंचाया जा रहा है। वर्तमान में पाली को जवांई बांध से आपूर्ति हो रही है। लेकिन बांध में लगातार जलस्तर घट रहा है। ​जिसके चलते पैंदे का पानी आ गया है। ऐसे में सरकार ने पाली के लिए जोधपुर से ट्रेन चलाने के निर्देश दिए थे। जोधपुर से पाली के लिए सबसे पहले 2002 में वाटर ट्रेन चली थी। इन बीस सालो में यह पांचवा मौका जब ट्रेन से पाली पानी भेजा जा रहा है। 

Related Video