Jodhpur में ज्वेलर्स को कार से कुचलने का प्रयास, सामने आया रौंगटे खड़े करने वाला Video

मामला जोधपुर जिले के ओसिया थाना इलाके के भीकमकोर का है। जहां कुछ लोगों ने एक ज्वैलर्स को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। ज्वेलर्स ने थाने में नामजद लोगों की शिकायत दर्ज कराई है

| Updated : Nov 03 2022, 04:46 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में एक ज्वैलर व्यापारी को कार से कुचलने का प्रयास किया गया है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि रोड पर बाइक खड़ी कर व्यापारी उसमें से सामान निकाल रहा था कि उसी दौरान कार सवार लोगों ने व्यापारी को कुचलने का प्रयास किया। इस पर किसी तरह व्यापारी ने अपनी जान बचाई। दरअसल यह पूरा मामला जोधपुर जिले के ओसिया थाना इलाके के भीकमकोर का है। इस मामले को लेकर ज्वेलर्स व्यापारी ने ओसिया थाने में पवन व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। शिकायत देने के बाद ओसिया थाना पुलिस ने घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज निकाला और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल अभी ओसिया थाना पुलिस द्वारा प्रकरण की पूरी तरीके से जांच की जा रही है।

Related Video