राजस्थान में नया बवाल लुगड़ी पहन कर और घूंघट ओढ़ कर आई औरतों ने पुलिस की ईट से ईट बजा दी

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आज पुलिस के खिलाफ पुलिस का ही पैंतरा अपना दिया और भी सफल रहे। करौली में प्रदर्शन के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने घूंघट वाली महिलाओं को आगे किया। जिनके आगे पुलिस भी पस्त नजर आई 

| Updated : Nov 08 2022, 08:49 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

करौली। राजस्थान में नया बवाल शुरू हो गया है और इस बवाल के पीछे हैं भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा। किरोड़ी लाल करौली जिले में नादौती उपखंड पहुंचे थे। उन्होंने जिला पुलिस को दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन को जाम करने का फरमान पुलिस और प्रशासन को सुनाया था। प्रशासन ने पहले ही रेलवे ट्रैक पर जाने वाले रास्तों पर पुलिस बंदोबस्त कर दिया। लेकिन फिर भी पुलिस और सांसद के साथ आए लोगों के बीच टकराव हो ही गया।

 इस बार सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस के अंदाज में ही पुलिस को मात दे दी । सांसद के साथ आई महिलाओं जिन्होंने लुगड़ी ओढ़ रखी थी और गले तक का घुंघट ले रखा था उन महिलाओं ने पुलिस से मोर्चा लिया । पुलिस वाले उन पर बल प्रयोग भी नहीं कर सके और उन्होंने पुलिस वालों को धक्के मारना शुरू कर दिया, जब तक महिला पुलिस की टीम आई तब तक काफी देर हो चुकी थी। दरअसल सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने करौली जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध,  पुलिस की सांठगांठ और अन्य तरह के अपराधों को देखते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है । उनका आरोप है कि करौली में जिला प्रशासन तमाशा देख रहा है और स्थानीय नेताओं के दबाव में आकर यह लोग कार्रवाई नहीं कर रहे।  ना तो जिला प्रशासन करौली में कार्रवाई कर पा रहा है और ना ही पुलिस अपराध रोकने में सक्षम है। 

यही कारण है कि जनता दोनों तरफ से त्रस्त है । पिछले दिनों करौली के लोग सांसद किरोडी लाल मीणा से मिले थे और उन्होंने अपराध का हल निकालने के लिए किरोडी लाल मीणा से मदद मांगी थी।  किरोड़ी लाल मीणा ने आज इसे लेकर करौली में सभा की थी और शाम तक रेलवे ट्रैक रोकने की घोषणा कर दी थी।उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सांसद किरोडी लाल मीणा का नाम आते ही सरकार घबराने लगती है । सरकारी अधिकारी परेशान हो जाते हैं । पिछले एक साल के दौरान सांसद किरोडी लाल मीणा ने सरकार के खिलाफ 40 से भी ज्यादा धरने प्रदर्शन दिए हैं और अधिकतर में उनको सफलता मिली है । 

इस बार किरोड़ी लाल ने अपनाया पुलिस पर पुलिस का पैंतरा और सफल 
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आज पुलिस के खिलाफ पुलिस का ही पैंतरा अपना दिया और भी सफल रहे।  अक्सर पुलिस धरने और प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन करने वालों को काबू करने के लिए पैंतरा अपनाती है, की नाकाबंदी के दौरान सबसे आगे की लाइन में महिला पुलिस कर्मियों की टीम को खड़ा किया जाता है । ताकि उन पर कोई हमला नहीं कर सके और प्रदर्शन को जल्द से जल्द काबू किया जा सके । इसी तरह का पैंतरा आज सांसद ने पुलिस के खिलाफ अपनाया।  सांसद ने महिलाओं की टीम को सबसे आगे रखा।

Related Video