सिर्फ 2 पुलिसवालों ने पहन रखी थी वर्दी, गांववालों ने समझा कुछ और चंद सेकंड में मच गया कोहराम

पंजाब के बठिंडा की पुलिस हरियाणा के सिरसा में लोगों की हमले का शिकार बन गई। वो किसी ड्रग्स तस्कर को पकड़ने गई थी। लेकिन सुबह  6.30 बजे गांव में घुसते ही बवाल मच गया।

| Updated : Oct 10 2019, 12:49 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बठिंडा. पंजाब से सटे हरियाणा राज्य के सिरसा जिले के देसूजोधा गांव में किसी ड्रग्स तस्कर की तलाश में दबिश देने पहुंची बठिंडा की पुलिस पर गांववालों ने हमला कर दिया। अपने बचाव में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई। गांववालों के हमले में कुछ पुलिसवाले भी घायल हुए हैं। पुलिस बुधवार सुबह 6.30 बजे गांव में घुसी थी। हमले की सूचना मिलते ही एसपी बठिंडा जीएस संगा व डबवाली डीएसपी कुलदीप सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। सिरसा के डीएसपी हेडक्वार्टर राकेश चेची भी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं। गांव में तनाव की स्थिति है। डबवाली सिटी पुलिस ने पंजाब के एसआई हरजीवन सिंह की गवाही पर मृतक जग्गा सिंह, कुलविंदर सिंह, पिंदा सिंह, गगनदीप सिंह व तेज सिंह सहित 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस एक आरोपी गगनजीत को लेकर दूसरे आरोपी कुलविंदर सिंह के घर दबिश देने पहुंची थी।
 

Related Video