)
Mumbai में Tesla शोरूम खुलते ही लगी भीड़! | देखिए लोगों का रिएक्शन
मुंबई, 16 जुलाई 2025, एएनआईः मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में औपचारिक रूप से एंट्री कर ली है। 15 जुलाई को मुंबई के बीकेसी में टेस्ला के पहले शोरूम की लॉन्चिंग हुई। टेस्ला का शोरूम बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में खुलने के बाद मॉल में भारी भीड़ देखी गई। इस खास मौके पर शोरूम और टेस्ला की कारें देखने आए लोगों ने क्या कहा, सुनिए...