‘बंदूक तानकर नहीं, सच बोलकर मारा जवाब’— Columbia में Shashi Tharoor ने पाकिस्तान को घेरा

Share this Video

बोगोटा (कोलंबिया), 30 मई 2025: कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (All Party Delegation) कोलंबिया (Colombia) के बोगोटा (Bogota) पहुंचा है. यहां उन्होंने आतंकवाद (Terrorism) का समर्थन करने वाले पाकिस्तान (Pakistan) की पोल खोलकर रख दी और भारत का रूख साफ किया.