'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान
अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन और पीएम मोदी के बीच हुई बातचीत का पॉडकास्ट रविवार को रिलीज हुई। इस बातचीत में पीएम मोदी ने तमाम चौंकाने वाले खुलासे किए। पीएम मोदी ने इस दौरान पाकिस्तान को लेकर भी खुलकर बात रखी। PM Modi के पॉडकास्ट पर प्रमोद तिवारी कांग्रेस ने कहा- '1965 में पाकिस्तान ने आंख दिखाई और इंदिरा जी ने आंखें निकालकर रख दिया'