'21st सेंचुरी भारत की सेंचुरी है', सुनें India Energy Week में PM Modi का विजन
भारत की राजधानी नई दिल्ली में आज से भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 की शुरुआत हो रही है। यह आयोजन 11 से 14 फरवरी तक यशोभूमि ड्वार्का में आयोजित किया जाएगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन को वर्चुअली संबोधित करेंगे ।भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 में वैश्विक ऊर्जा उद्योग के नेता, नवाचारकर्ता, और मुख्य हितधारक एकत्रित होंगे ताकि क्षेत्र के सामने आने वाली सबसे बड़ी चुनौतियों पर चर्चा की जा सके ¹। यह आयोजन भारत को एक कम-कार्बन विकास अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा, जहां ऊर्जा सुलभ, सुरक्षित, सस्ती और टिकाऊ होगी ।