SDPI के 14 ठिकानों पर ED की छापेमारी, क्या है इसका PFI से कनेक्शन?
प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने देशभर में एसडीपीआई से जुड़े 14 स्थानों पर छापेमारी की है। इनमें दिल्ली स्थित एसडीपीआई के राष्ट्रीय मुख्यालय पर भी कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार केरल में तीन स्थानों पर भी छापेमारी की गई है। यह छापेमारी एसडीपीआई के खिलाफ चल रही जांच का हिस्सा है। ईडी की टीम ने इन स्थानों पर दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की है जिनसे जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि ईडी ने सोमवार को एसडीपीआई यानी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोइदीन कुट्टी उर्फ एमके फैजी को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई, और फैजी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। ईडी ने कहा कि एसडीपीआई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई का राजनीतिक हिस्सा है। फैजी दो हजार अठ्ठारह से एसडीपीआई के अध्यक्ष हैं।