नाना पाटेकर की हूबहू कॉपी करके सोशल मीडिया पर छाया दिव्यांग, सुनिए कैसे करता है मिमिक्री

फिल्म इंडस्ट्री में नाना पाटेकर ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी डायलॉग डिलीवरी को काफी लोग कॉपी करते हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन तो जैसे नाना की स्टाइल के दीवाने हैं। अब मिलते हैं हिमाचल के एक ऐसे फैन से, जो देख नहीं सकता, मगर नाना की हूबहू कॉपी करके सोशल मीडिया पर छा गया है।

| Updated : Nov 20 2019, 12:46 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मंडी(हिमाचल प्रदेश). यह हैं बिलासपुर जिले के झबोला गांव के रहने वाले 20 वर्षीय अशोक कुमार। अशोक दिव्यांग हैं। ये देख नहीं सकते। लेकिन इनकी मिमिक्री ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। ये नाना पाटेकर की जबर्दस्त मिमिक्री करते हैं। वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में नाना पाटेकर ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी डायलॉग डिलीवरी को काफी लोग कॉपी करते हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन तो जैसे नाना की स्टाइल के दीवाने हैं। लेकिन अशोक की स्टाइल भी कुछ कम नहीं है। अशोक मंडी जिले के सुंदरनगर में रहकर आईटीआई कर रहे हैं। अशोक ने बाल दिवस(14 नवंबर) पर आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जब अपनी प्रस्तुति दी, तो लोग हैरान रह गए। अशोक और उसकी बहन दोनों दिव्यांग हैं। उनके माता-पिता नहीं है। अशोक बताते हैं कि उन्होंने रेडियो सुनकर नाना पाटेकर की मिमिक्री सीखी। अशोक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक प्रोडक्शन हाउस 'हिमाचल फिल्म सिनेमा' अशोक कुमार को अपना ब्रांड एम्बेसडकर बना रही है।
 

Related Video