दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूदा युवक, कुछ देर बाद थे दोनों आमने-सामने

दिल्ली के चिड़ियाघर में गुरुवार को एक शॉकिंग घटना सामने आई है। 28 साल का एक युवक 8 फीट नीचे शेर के बाड़े मे कूद गया। वो चहल-कदमी करते हुए शेर के पास पहुंचा और सामने जाकर लेट गया। जानें फिर क्या हुआ...

| Updated : Oct 17 2019, 04:00 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

नई दिल्ली. यहां के चिड़ियाघर में 28 साल का एक युवक शेर के बाड़े में कूद गया। दिल दहलाने वाली यह घटना गुरुवार को हुई। युवक जिस शेर के बाड़े में कूदा उसका नाम सुंदरम है। बताते हैं कि रेहान खान नामक यह युवक मानसिक बीमार है। वो बाड़े के पास खड़े होकर लगातार रेलिंग पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। बाड़ा करीब 8 फिट नीचे है। उसके एक तरफ लोहे की ग्रिल है। वहीं दूसरी तरफ बांस की लकड़ी से बाड़ा बनाया गया है। एक-दो बार लोगों ने उसे रोका, लेकिन वो मौका पाकर नीचे कूद गया। यह देखकर लोग चिल्ला पड़े। इस बीच युवक चहल-कदमी करते हुए शेर के पास पहुंचा। वो शेर के आगे जाकर खड़ा हो गया। इसके बाद शेर के सामने लेट गया। गनीमत रही कि लेागों के चिल्लाने पर सुरक्षा गार्ड्स फौरन बाड़े में पहुंचे और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लाए। हैरानी की बात यह रही कि शेर ने भी भी युवक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Related Video