शाही परिवार ने कहा नहीं खुलने देंगे पद्मनाभस्वामी का तहखाना, आखिर क्या है उसके भीतर?

पद्मनाभस्वामी मंदिर को लेकर देशभर में हो रही चर्चा में अब एक नया मोड़ आया है. इसे दुनिया का सबसे अमीर मंदिर माना जाता है और अब केरल के इस मंदिर के प्रबंधन का अधिकार कोर्ट ने त्रावणकोर के शाही परिवार को सौंप दिया है. इस फैसले के एक दिन बाद मंगलवार को परिवार ने कहा कि वो मंदिर के तहखाने में मौजूद आखिरी यानी कि सातवें वॉल्ट को खोलने की कभी भी इजाजत नहीं देगा चाहे कुछ भी हो जाए. उस तहखाने के बारे में माना जाता है कि वहां पर खजाना है.

amal chowdhury | Updated : Jul 15 2020, 12:50 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पद्मनाभस्वामी मंदिर को लेकर देशभर में हो रही चर्चा में अब एक नया मोड़ आया है. इसे दुनिया का सबसे अमीर मंदिर माना जाता है और अब केरल के इस मंदिर के प्रबंधन का अधिकार कोर्ट ने त्रावणकोर के शाही परिवार को सौंप दिया है. इस फैसले के एक दिन बाद मंगलवार को परिवार ने कहा कि वो मंदिर के तहखाने में मौजूद आखिरी यानी कि सातवें वॉल्ट को खोलने की कभी भी इजाजत नहीं देगा चाहे कुछ भी हो जाए. उस तहखाने के बारे में माना जाता है कि वहां पर खजाना है.

Related Video