पूजा-पाठ, Z+ की सुरक्षा और वैज्ञानिकों की दिन रात की मेहनत...देखें आप तक कैसे पहुंच रही Corona Vaccine

वीडियो डेस्क। देश में कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी। इसके लिए वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार की सुबह पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से निकल गई। तीन ट्रकों में वैक्सीन की खेप पुणे एयरपोर्ट के लिए भेजी गई। ट्रक पूरी तरह से टेंपरेचर कंट्रोल करने वाले थे। 

Asianet News Hindi | Updated : Jan 12 2021, 12:19 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। देश में कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) लगाने की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी। इसके लिए वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार की सुबह पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से निकल गई। तीन ट्रकों में वैक्सीन की खेप पुणे एयरपोर्ट के लिए भेजी गई। ट्रक पूरी तरह से टेंपरेचर कंट्रोल करने वाले थे। ट्रकों के अंदर कोल्ड स्टोर बनाए गए थे जिनका तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक था। एयरपोर्ट पर कार्गो प्लेन के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में वैक्सीन भेजी जाएगी। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से तीनों ट्रकों को वैक्सीन के साथ मंगलवार तड़के 5 बजे छोड़ा गया।  ट्रकों को रवाना करने से पहले पूजा की गई। डिस्पैच के बारे में बात करते हुए पुणे के जोन 5 की डीसीपी नम्रता पाटिल ने कहा, वैक्सीन की पहली खेप को यहां सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से भेज दिया गया है। इसके लिए  विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई। पुणे हवाई अड्डे से वैक्सीन को दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर भेजा जाएगा। मुंबई में सीधे ट्रक के जरिए वैक्सीन भेजी जाएगी। ट्रकों में वैक्सीन के 478 बक्से थे और प्रत्येक बॉक्स का वजन 32 किलोग्राम था। सुबह 10 बजे तक इन स्थानों पर वैक्सीन भेज दी जाएगी। 

Related Video