Munawwar Rana ये Controversial बयान देकर आए सुर्खियों में

दोस्तों को हमारा तहे दिल से प्रणाम। हमारा नाम है इंटरनेशनल खबरी और आज हम कोशिश करेंगे चिचा मुनव्वर राणा के फैलाए हुए रायते को समेटने की। उन्होंने फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून के विरोध में हुई तीन लोगों की हत्या को न केवल जायज ठहराया बल्कि यह भी कहा कि अगर वो उनकी जगह होते तो वो भी वही करते। हालांकि उनके इस बयान के चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

amal chowdhury | Updated : Nov 03 2020, 02:34 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

दोस्तों को हमारा तहे दिल से प्रणाम। हमारा नाम है इंटरनेशनल खबरी और आज हम कोशिश करेंगे चिचा मुनव्वर राणा के फैलाए हुए रायते को समेटने की। उन्होंने फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून के विरोध में हुई तीन लोगों की हत्या को न केवल जायज ठहराया बल्कि यह भी कहा कि अगर वो उनकी जगह होते तो वो भी वही करते। हालांकि उनके इस बयान के चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

Related Video