पलक झपकते ही दुश्मन के होश उड़ा देगा भारत में बना अर्जुन टैंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जुन मार्क 1A टैंक को सेना को सौंप दिया। अत्याधुनिक क्षमता से लैस यह टैंक पूर्णतः स्वदेशी है। यानी, इसकी डिजाइनिंग से लेकर डिवेलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग तक का काम देश में ही हुआ है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की युद्धक वाहन अनुसंधान एवं विकास इकाई (CVRDE) ने अर्जुन मार्क 1A को बनाया है। आड़ लेकर हमला कर रहे दुश्मनों को भी तबाह करने की क्षमता के कारण इसे हंटर किलर टैंक भी कहा जाता है।

amal chowdhury | Updated : Feb 15 2021, 12:52 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जुन मार्क 1A टैंक को सेना को सौंप दिया। अत्याधुनिक क्षमता से लैस यह टैंक पूर्णतः स्वदेशी है। यानी, इसकी डिजाइनिंग से लेकर डिवेलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग तक का काम देश में ही हुआ है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की युद्धक वाहन अनुसंधान एवं विकास इकाई (CVRDE) ने अर्जुन मार्क 1A को बनाया है। आड़ लेकर हमला कर रहे दुश्मनों को भी तबाह करने की क्षमता के कारण इसे हंटर किलर टैंक भी कहा जाता है।

Related Video