हाथी का साथी: बिहार के इस शख्स ने कर दी करोड़ों की संपत्ति अपने दो हाथियों के नाम

केरल में हाथी को जहर खिलाकर मारने की खबर सुर्खियों में है लेकिन इंसानियत अभी भी लोगों में जिंदा है. इसकी मिसाल हैं बिहार के एक शख्स जिन्होंने अपने नाम की सारी संपत्ति ही 2 हाथियों के नाम कर दी है. इस हाथी के साथी का नाम अख्तर इमाम है. उन्होंने अपने दोनों हाथी मोती और रानी के नाम सारी प्रॉपर्टी लिख दी. यह एरावत संस्था के मुख्य प्रबंधक भी हैं. इनका पूरा जीवन हाथियों की सेवा के लिए ही समर्पित है.

amal chowdhury | Updated : Jun 11 2020, 02:47 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

केरल में हाथी को जहर खिलाकर मारने की खबर सुर्खियों में है लेकिन इंसानियत अभी भी लोगों में जिंदा है. इसकी मिसाल हैं बिहार के एक शख्स जिन्होंने अपने नाम की सारी संपत्ति ही 2 हाथियों के नाम कर दी है. इस हाथी के साथी का नाम अख्तर इमाम है. उन्होंने अपने दोनों हाथी मोती और रानी के नाम सारी प्रॉपर्टी लिख दी. यह एरावत संस्था के मुख्य प्रबंधक भी हैं. इनका पूरा जीवन हाथियों की सेवा के लिए ही समर्पित है.

Related Video