खिलौना समझ हाथ में उठा लिया ग्रेनेड, मासूम के उड़ गए चीथड़े

मध्य प्रदेश के खरगोन में खेत में बम फटने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मौत इतनी दर्दनाक थी कि मासूम के चीथड़े हो गए। इतना भयाभय मंजर था लोगों को मासूम की लाश के टुकड़ों को समेटकर लाना पड़ा। हादसा खरगोन जिले के बलवाड़ा इलके में सीआईएसएफ कैंप के पास सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। 

| Updated : Jan 21 2020, 12:59 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के खरगोन में खेत में बम फटने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मौत इतनी दर्दनाक थी कि मासूम के चीथड़े हो गए। इतना भयाभय मंजर था लोगों को मासूम की लाश के टुकड़ों को समेटकर लाना पड़ा। हादसा खरगोन जिले के बलवाड़ा इलके में सीआईएसएफ कैंप के पास सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। जहां 12 साल का मोहित अपने पिता सुरेश के साथ खेत पर गया था। लेकिन कुछ देर बाद पास में काम करने वालों को धमाके की तेज आबाज सुनाई दी। जब उन्होंने जाकर देखा तो मोहित के चीथड़े बिखरे हुए थे। जबकि उसके पिता सरेश बेसुध पड़ा था। 

Related Video