कमलनाथ और सिंधिया के बीच तनातनी पर बोले शिवराज सिंह चौहन-ये सरकार है या सर्कस

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राज्य सरकार और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार है या सर्कस, समझ नहीं आ रहा है। पूर्व सीएम ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पार्टी के वचन पत्र (घोषणा पत्र) पर उठाए गए सवाल पर भी टिप्पणी की। सिंधिया द्वारा वादे पूरे न होने पर सड़क पर उतरने की बात पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के जवाब का उल्लेख करते हुए चौहान ने कहा, "यह सरकार है कि सर्कस है, पार्टी है कि तमाशा है।

| Updated : Feb 18 2020, 01:31 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राज्य सरकार और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार है या सर्कस, समझ नहीं आ रहा है। पूर्व सीएम ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पार्टी के वचन पत्र (घोषणा पत्र) पर उठाए गए सवाल पर भी टिप्पणी की। सिंधिया द्वारा वादे पूरे न होने पर सड़क पर उतरने की बात पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के जवाब का उल्लेख करते हुए चौहान ने कहा, "यह सरकार है कि सर्कस है, पार्टी है कि तमाशा है। एक कह रहे हैं हम सड़क पर उतर जाएंगे तो दूसरे कह रहे हैं कि उतर जाओ हम देख लेंगे। सवाल यह है कि प्रदेश में कुश्ती हो रही है या प्रदेश चला रहे हैं। एक-दूसरे को निपटाने के खेल में मध्य प्रदेश निपट रहा है। एक-एक ईंट रखकर जिस प्रदेश को बनाया था, उसे यह सरकार तबाह करने पर आमादा है।

Related Video