गोली चल जावेगी...गाने पर सपना चौधरी का जबरदस्त डांस, बेकाबू हो गए युवा

पथरिया में चल रहे बुंदेली मेला के दौरान शुक्रवार को सपना चौधरी डांस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। 

| Updated : Mar 07 2020, 12:42 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। पथरिया में चल रहे बुंदेली मेला के दौरान शुक्रवार को सपना चौधरी डांस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रात करीब 9 बजे से जैसे ही सपना मंच पर पहुंची तो उन्हें देखने के लिए लोगों में उत्सुकता रही। लोगों को सपना का डांस देखने का क्रेज इतना ज्यादा था कि कई लोग आगे बैठने के लिए दोपहर में कार्यक्रम स्थल पर ही पहुंच गए थे। कार्यक्रम में जमकर हंगामा भी हुआ। इस दौरान सपना ने  फिल्मी गानों की धुन पर अलग-अलग डांस की प्रस्तुति दी। उन्होंने 'रपट लिख लो ने दरोगा जी' गीत पर फैन्स के बीच धमाल मचाया। इसके अलावा उन्होंनें...अब तू ही तू दीखे...लीड लगाके कानों में तू गाणे जो बजावैगी...तू घूंघट थोड़ा कर लें गोरी तू क्यूं शरमाए...गीत पर डांस प्रस्तुति हुई युवा झूम उठे। 

Related Video