'रामराज' में पुलिस का क्रूर चेहरा, श्रृद्धालुओं को दीं बेहिसाब गालियां, दिए थप्पड़ पर थप्पड़

वीडियो डेस्क। एम.पी. के टीकमगढ़ की धार्मिक नगरी ओरछा में दर्शन करने आये बाईक सवार को नमस्ते ओरछा के बदले पुलिस की मार खानी पड़ी। जिसकी पुलिस द्वारा जमकर पिटाई की गई और पुलिस वालों 

| Updated : Mar 06 2020, 07:41 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। एम.पी. के टीकमगढ़ की धार्मिक नगरी ओरछा में दर्शन करने आये बाईक सवार को नमस्ते ओरछा के बदले पुलिस की मार खानी पड़ी। जिसकी पुलिस द्वारा जमकर पिटाई की गई और पुलिस वालों ने भद्दी भद्दी गालियां भी दीं। पिटाई करते टी.आई. मुकेश सिंघई और थानेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर ज़मकर वायरल हुआ है। उक्त वर्दीधारी टी.आई. मुकेश सिंघई टीकमगढ़ जिले में पदस्थ हैं जिनकी ओरछा में ड्यूटी लगाई गई थी। जहां आज नमस्ते ओरछा का भव्य और विशाल कार्यक्रम का शुभारंभ होना था। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पुलिस अधिकारियों को डयूटी से हटा लिया गया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है। बता  दें कि युवक श्रद्धालु है जो कि श्री रामराजा सरकार के दर्शन करने के लिये आये थे..

Related Video