वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले छात्रों को मिला गिफ्ट, मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया सम्मान
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के काटजू अस्पताल में लकी ड्रॉ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री विश्वार कैलाश सारंग पहुंचे। मंत्री जी ने छात्रों को पुरस्कार दिए। 15 से 17 साल के दोनों डोज लगवाने वाले छात्रों का सम्मान किया गया।
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के काटजू अस्पताल में लकी ड्रॉ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री विश्वार कैलाश सारंग पहुंचे। मंत्री जी ने छात्रों को पुरस्कार दिए। 15 से 17 साल के दोनों डोज लगवाने वाले छात्रों का सम्मान किया गया। मंत्री जी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में टीका ही सबसे कारगर हथियार है। पीएम मोदी और सीएम शिवराज की उन्होंने सरहाना की। पीएम मोदी और सीएम शिवराज का यही मंतव्य कि हर पात्र वर्ग को लगे वैक्सीन। कार्यक्रम में 15 से 17 आयु वर्ग के छात्रों ने भी वैक्सीनेशन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। ये कार्यक्रम वैक्सीन के लिए छात्रों के प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था।