बोरे में भरकर ससुराल वालों ने लगा दी विवाहिता में आग, बेटी की राख के सामने बिलखती रही मां

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पपड़ेल चौकी के अंतर्गत आने वाले बारोल का पुरा गांव में एक विवाहिता की हत्या करते हुए उसे ससुराल वाले बोरे में भरकर गांव के बाहर ले गए और वहां जाकर आग लगा दी। जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो न सिर्फ खिलचीपुर बल्कि कालीपीठ और राजगढ़ की पुलिस भी गांव पहुंच गई। 

| Updated : Feb 07 2020, 02:23 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पपड़ेल चौकी के अंतर्गत आने वाले बारोल का पुरा गांव में एक विवाहिता की हत्या करते हुए उसे ससुराल वाले बोरे में भरकर गांव के बाहर ले गए और वहां जाकर आग लगा दी। जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो न सिर्फ खिलचीपुर बल्कि कालीपीठ और राजगढ़ की पुलिस भी गांव पहुंच गई। लेकिन तब तक कालीबाई का शव पूरी तरह से जल गया था। पुलिस ने जलती चिता पर पानी डाला और हड्डियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतिका के मायके वालों का कहना है कि ससुराल वाले उनकी बेटी के साथ रोज मारपीट करते थे और अब मौत के घाट उतार दिया। मृतिका के पति का नाम बीरम सिंह है। पुलिस जांच कर रही है। 

Related Video