किचन में तांक-झांक कर रहा था कस्टमर, ऐसे हुई महाभारत कि सत्यानाश हो गया त्योहार

भोपाल के एक रेस्त्रां में ऑर्डर में देरी होने पर किचन में घुसकर तांक-झांक कर रहे कस्टमर का झगड़ा हो गया। देखते ही देखते कस्टमर की पूरी फैमिली और होटल का पूरा स्टाफ एक-दूसरे पर टूट पड़ा। जिसके हाथ जो मिला, एक-दूसरे पर दे मारा।

| Updated : Oct 30 2019, 12:25 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भोपाल. यहां के तिलक नगर ई-8 स्थित स्मैक रेस्त्रां में सोमवार देर रात कस्टमर और स्टाफ के बीच मारपीट हो गई। झगड़ा ऑर्डर में देरी होने पर हुआ था। कस्टमर ने अमृतसरी आलू और रोटी का आर्डर किया था। लेकिन 40 मिनट तक इंतजार के बाद भी ऑर्डर नहीं पहुंचा, तो कस्टमर किचन में घुसकर झगड़ा करने लगा। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने होटल की चीजें उठा-उठाकर एक-दूसरे पर दे मारीं। शाहपुरा पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच काउंटर केस दर्ज किया है। बताते हैं कि एक बिल्डर अपनी फैमिली के साथ रेस्त्रां आया था। ऑर्डर के बाद सभी हंसी-मजाक करते रहे। लेकिन जब ऑर्डर काफी लेट हुआ, तो बिल्डर को गुस्सा आ गया। वो किचन में जा घुसा। इसके बाद झगड़ा हो गया।

Related Video