Exclusive: 'बीहड़ के बागी' ने किया खुलासा कि कैसे एक सीधा-सादा आदमी ददुआ खूंखार डकैत बना

वीडियो डेस्क। बुंदेलखंड के मप्र और यूपी से सटे चित्रकूट में आतंक का पर्याय रहे शिव कुमार उर्फ ददुआ के डकैत बनने की कहानी 'बीहड के बागी' को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। यह फ्री ओटीटी प्लैटफॉर्म MX Player पर रिलीज हुई है। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 02 2020, 08:03 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। बुंदेलखंड के मप्र और यूपी से सटे चित्रकूट में आतंक का पर्याय रहे शिव कुमार उर्फ ददुआ के डकैत बनने की कहानी 'बीहड के बागी' को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। यह फ्री ओटीटी प्लैटफॉर्म MX Player पर रिलीज हुई है। 5 एपिसोड की इस वेबसीरिज में ददुआ के डकैत बनने की सिलसिलेवार कहानी बताई गई है। इसमें ददुआ का किरदार फतेहपुर के रहने वाले दिलीप आर्य ने निभाया है। asianethindi.com के लिए टीवी और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता राकेश श्रीवास्तव ने दिलीप आर्य से चर्चा की।

ददुआ की कहानी 1998 से शुरू होती है। ददुआ एक सीधा-सादा आदमी था, लेकिन कुछ दबंग उसकी बहन और पिता को दिनदहाड़े मार डालते हैं। इसी के बाद ददुआ बीहड़ में डाकू बनकर कूद गया था। वेब सीरिज को रितम श्रीवास्तव ने लिखा और निर्देशित किया है। वे प्रकाश झा के असिस्टेंट रहे हैं। इससे पहले वे रक्तांचल जैसी चर्चित वेब सीरिज लिख चुके हैं।
 

Related Video