MP में सियासी घमासान के बीच दिग्विजय सिंह ने कहा- सिंधिया को हो गया 'स्वाइनफ्लू'

मध्य प्रदेश में चल रही सियासी फेरबदल के बीच कांग्रेस का ज्योतिरादित्य सिंधिया से संपर्क नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का कहना है कि सिंधिया को 'स्वाइनफ्लू' हो गया है। इसलिए उनसे बातचीत नहीं हो पा रही है। दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हमने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन हमें कहा गया कि उन्हें स्वाइन फ्लू है, इसलिए वे बात नहीं कर पाएंगे। 

| Updated : Mar 10 2020, 03:29 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में चल रही सियासी फेरबदल के बीच कांग्रेस का ज्योतिरादित्य सिंधिया से संपर्क नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का कहना है कि सिंधिया को 'स्वाइनफ्लू' हो गया है। इसलिए उनसे बातचीत नहीं हो पा रही है। दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हमने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन हमें कहा गया कि उन्हें स्वाइन फ्लू है, इसलिए वे बात नहीं कर पाएंगे। करीब 22 घंटे की ना-हां, हां-ना के बाद आखिरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस्तीफा आ ही गया। होली के दिन दोपहर 12.10 बजे सिंधिया ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की चिट्‌ठी ट्वीट कर दी। हालांकि, ये चिट्‌ठी 9 मार्च को ही लिख ली गई थी। महज 20 मिनट बाद कांग्रेस ने सिंधिया को पार्टी से बर्खास्त कर दिया। 5 मिनट बाद ही दोपहर 12.35 बजे सिंधिया समर्थक 19 विधायकों ने हाथ से लिखा इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया। 

Related Video