चंद मिनटों में आग का गोला बना 5 मंजिला होटल, खतरनाक साबित हुई लकड़ी की कारीगरी

इंदौर के स्कीम नंबर-54 स्थित पांच मंजिला होटल गोल्डन गेट में सोमवार सुबह करीब 9 बजे लगी भीषण आग। आगजनी में भारी नुकसान की आशंका।
 

| Updated : Oct 21 2019, 12:08 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

इंदौर. यहां स्कीम नंबर-54 स्थित पांच मंजिला होटल गोल्डन गेट में सोमवार सुबह करीब 9 बजे भीषण आग लग गई। इससे पहले कि फायर ब्रिगेड आग बुझाने पहुंचतीं, आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि फायर फाइटर की सूझबूझ से किसी की जान नहीं गई। होटल में धुआं भर गया था। वहां कुछ कर्मचारी फंस गए थे। उन्हें चादरों में लपेटकर सीढ़ियों के सहारे नीचे लाया गया। अगर जरा-सी देरी होती, तो उनका दम घुट सकता था। आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। होटल का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी का बना है। इसकी वजह से आग तेजी से फैली। आग बुझाने फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों को लगाना पड़ा। इस आगजनी में करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

Related Video