बुढ़ापे में अपने ही पति की जान की दुश्मन बन गई पत्नी, पीट पीट कर उतार दिया मौत के घाट

वीडियो डेस्क। सिंगरौली जिले के विंध्यनगर में एक पत्नी ने अपने बुजुर्ग पति की पीट- पीट कर हत्या कर दी। और हत्या के बाद खुद थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण भी कर दिया। मामला विन्ध्यनगर थाने के नवजीवन विहार कालोनी का है जहां NTPC के कर्मचारी लाल जी साहू की हत्या उन्हीं की पत्नी 

| Updated : Mar 03 2020, 01:55 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सिंगरौली जिले के विंध्यनगर में एक पत्नी ने अपने बुजुर्ग पति की पीट- पीट कर हत्या कर दी। और हत्या के बाद खुद थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण भी कर दिया। मामला विन्ध्यनगर थाने के नवजीवन विहार कालोनी का है जहां NTPC के कर्मचारी लाल जी साहू की हत्या उन्हीं की पत्नी दासमती देवी ने कर दी। घटना के बारे में बताया गया कि दासमती का अपने ही पति लालजी साहू से विवाद था और वह अलग रह रही थी जिस वजह से लालजी साहू उसे खर्च के लिए पैसे नहीं दे रहे थे। इसी से मनमुटाव रख रही थी और मौके की तलाश में थी। बीती रात जब लालजी शाहू खाना खा कर सो रहे थे तभी दासमती ने उन पर हमला कर दिया और पीट कर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद खुद थाने पहुंच गई। पुलिस अब मामले की पड़ताल में जुट गई है।

Related Video