किनारे पर खड़ी नाव लेकर तालाब चले गए 3 बच्चे, फिर हुआ वो जिसका नहीं था अंदाजा

 मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक हादसा हो गया। शाजापुर के गिरवर तालाब में नाव पलट गई। तीन बच्चे किनारे पर रखी नाव को लकर तालाब में सवारी करने उतर गए।

| Updated : Feb 29 2020, 07:03 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक हादसा हो गया। शाजापुर के गिरवर तालाब में नाव पलट गई। तीन बच्चे किनारे पर रखी नाव को लकर तालाब में सवारी करने उतर गए। इस दौरान हादसे के बाद 2 बच्चों को तैराना याद था तो वो किनारे लौट आए लेकिन एक 14 साल का बच्चा डूब गया। रेस्क्यू टीम लगाता उसकी तलाश कर रही है। 
 

Related Video