दुबई में खेले जा रहे टी 20 विश्व कप में नामीबिया ने ओमान को हराया, पहली बार किया क्वालिफाई

 

वीडियो डेस्क। दुबई में खेले जा रहे टी 20 विश्व कप क्वालिफायर टूर्नामेंट में मंगलवार को नामीबिया ने ओमान को हराते हुए अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ओमान को हराने के बाद नामीबिया अपने पहले टी 20 विश्व कप में खेलेंगी। इस शानदार जीत के बाद नामीबिया टी 20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है। पापुआ न्यू गिनी, आयरलैंड और नीदरलैंड टीम पहले से ही इस सूची में पहुच गई हैं।

 

 

| Updated : Oct 31 2019, 01:16 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

 

वीडियो डेस्क। दुबई में खेले जा रहे टी 20 विश्व कप क्वालिफायर टूर्नामेंट में मंगलवार को नामीबिया ने ओमान को हराते हुए अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ओमान को हराने के बाद नामीबिया अपने पहले टी 20 विश्व कप में खेलेंगी। इस शानदार जीत के बाद नामीबिया टी 20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है। पापुआ न्यू गिनी, आयरलैंड और नीदरलैंड टीम पहले से ही इस सूची में पहुच गई हैं।

 नामीबिया ने ओमान को 54 रन से हराया

 ये पहला मौका है जब नामीबिया की टीम ने विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया है। मैच में पहले बैटिंग करते हुए उसने 7 विकेट पर 161 रन बनाए थे, जवाब में ओमान की टीम 19.1 ओवरों में 107 रन पर ऑलआउट हो गई। विजेता टीम की ओर से ऑलराउंडर जेजे स्मिट ने 25 गेंदों पर 59 रन बनाए जिससे टीम वर्ल्ड कप के पहले दौर की आठ टीमों के लिए क्वालीफाई कर पाई। 20 गेंदों में जेजे स्मिट के 59 रन टूर्नामेंट की सबसे तेज अर्धशतक पारी थी।

नमीबिया ने दिया था 162 रन का टारगेट

नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद निर्धारित 20 ओवरों में 161/7 का स्कोर दिया। बल्लेबाजी के दौरान शुरुआती दौर में टीम 5 विकटों के साथ 67 रन पर ही सिमटने वाली थी लेकिन स्मिट और क्रेग विलियम्स की साझेदारी ने 160 रन तक का स्कोर पहुंचा दिया।एक समय में ओमान टीम पावर-प्ले ओवरों के बाद 57 रन पर एक विकट पर थी। तब लग रहा था कि टीम दिए गए लक्ष्य को पा लेगी। हालांकि जैसे ही नामीबिया के स्पिनरों ने बॉलिंग शुरू की तो खेल पूरी तरह नामीबिया के पाले  में चला गया। आखिर में नामीबिया ने ओमान को केवल 107 रनों पर समेटते हुए 54 रन से मैच जीत लिया।इसी टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में नीदरलैंड्स ने यूएई पर जीत हासिल करते हुए वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। बुधवार को टूर्नामेंट में दो अन्य क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से एक में स्कॉटलैंड और यूएई के बीच मुकाबला होगा, वहीं एक अन्य मैच में हॉन्गकॉन्ग और ओमान की भिड़ंत होगी।

Related Video