कोरोना लॉकडाउन: एक्ट्रेस को सता रही बच्चों की चिंता, बेटे का हाल बताते बताते रो पड़ी

कोरोना वायरस के चलते देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से न सिर्फ आम आदमी बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी खासे परेशान हैं। ऐसे माहौल में एक्ट्रेस समीरा रेड्डी को सबसे ज्यादा चिंता अपने बच्चों को लेकर हो रही है।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 28 2020, 01:56 PM
Share this Video

मुंबई। कोरोना वायरस के चलते देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से न सिर्फ आम आदमी बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी खासे परेशान हैं। ऐसे माहौल में एक्ट्रेस समीरा रेड्डी को सबसे ज्यादा चिंता अपने बच्चों को लेकर हो रही है। समीरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बच्चों की चिंता जताते हुए वो फफक फफक कर रो पड़ती हैं। वीडियो में समीरा कहती हैं- बच्चों की मेंटल हेल्थ के लिए वाकई ये सब ठीक नहीं है। इस लॉकडाउन में फंसा हर बच्चा यही सोच रहा है कि ये सब क्या हो रहा है? सोचिए कि अगर हमें इस तरह की बेचैनी हो रही है, तो बच्चों का क्या हाल हो रहा होगा? मेरे पति अक्षय और मैं खुद को समझा रहे थे, हर हालात के लिए तैयार हो रहे थे। लेकिन हमने ये नहीं सोचा कि ये छोटा बच्चा... इतना कहते-कहते समीरा फफक-फफक कर रो पड़ती हैं। समीरा का कहना है कि उनके बेटे हंस को इन हालातों का सामना करने में दिक्कत हो रही है। बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से देश में फिलहाल 21 दिनों का लॉकडाउन है। 

Related Video