बेटी सुहाना से कॉम्पीट करती दिखीं गौरी खान, वीडियो में देखें दोनों का हॉट लुक

सुहाना खान अपनी मां गौरी खान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं थी । इस दौरान ये पहचानना मुश्किल  था कि किसकी उम्र ज्यादा है किसकी कम,आज जब दोनों साथ नज़र आईं तो सुहाना और गौरी बोल्डनेस में  एक दूसरे से  कॉम्पीट करती दिखाई दी।  

Rupesh Sahu | Updated : Dec 26 2022, 05:32 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Gauri Khan was seen competing with daughter Suhana : शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की  मूवी द आर्चीज़ जल्द ही रिलीज होने वाली है। हालांकि वे इससे पहले ही बी-टाउन की ग्लैमरस डीवा के रूप में पहचान बना चुकी हैं । वहीं उनकी मां गौरी खान भी  हॉट एंड बोल्ड अंदाज़ में दिखाई देती हैं । 

आज यानि 26 दिसंबर को सुहाना खान अपनी मां गौरी खान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं थी । इस दौरान ये पहचानना मुश्किल  था कि किसकी उम्र ज्यादा है किसकी कम, दरअसल गौरी खान फिटनेस क्रीक हैं। वे अपने लुक को लेकर भी बहुत पज़ेसिव है। आज जब दोनों साथ नज़र आईं तो सुहाना और गौरी बोल्डनेस में कॉम्पीट करती दिखाई दी ।  


ये भी पढ़ें-
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आई Urfi Javed, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, पहचानना मुश्किल

Related Video