जब शेरा नहीं, बल्कि एक लड़की ने दी सलमान को सिक्योरिटी, भीड़ से ऐसे बचाया : Video

 'बिग बॉस' सीजन 13 जल्द ही शुरू होने वाला है। हाल ही में मुंबई में बिग बॉस का लॉन्च इवेंट रखा गया, जिसमें सलमान खान भी पहुंचे। हालांकि इस दौरान सलमान खान कुछ नाराज से दिखे।

Asianet News Hindi | Updated : Sep 25 2019, 04:54 PM
Share this Video

मुंबई। टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 13 जल्द ही शुरू होने वाला है। हाल ही में मुंबई में बिग बॉस का लॉन्च इवेंट रखा गया, जिसमें सलमान खान भी पहुंचे। इस दौरान सलमान को देखने और उनके साथ सेल्फी खिंचाने के लिए काफी भीड़ जमा हो गई। शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान को उनके बॉडीगार्ड शेरा नहीं, बल्कि एक लड़की सिक्योरिटी देती नजर आ रही है। दरअसल, सलमान इवेंट के बाद जब बाहर जाने लगे तो फोटोग्राफर्स और दूसरे लोगों की भीड़ ने उन्हें फोटो खिंचाने के लिए घेर लिया। इस दौरान सलमान के बॉडीगार्ड शेरा साथ नहीं थे। ऐसे में वहां मौजूद एक लड़की ने सलमान के साथ जबर्दस्ती फोटो खिंचाने की कोशिश कर रहे एक शख्स को हाथ पकड़कर हटा दिया। ये देखकर सलमान भी हंसने लगे। बाद में सलमान खुद उस लड़की के साथ बाहर तक बातचीत करते नजर आए। सोशल मीडिया पर सलमान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि बिग बॉस 29 सितंबर से शुरू हो रहा है।

Related Video