International Khabri: Coolie No. 1 Trailer में इतनी ओवर ऐक्टिंग क्यों?

नमस्कार, हमारा नाम है इंटरनेशनल खबरी और आज हम बात करेंगे हाल ही में रिलीज हुए कुली नंबर 1 के ट्रेलर के बारे में। फिल्म के लीड रोल में वरुण धवन और सारा अली खाना हैं, इनके अलावा परेश रावल और जॉनी लीवर भी दिखे हैं। लेकिन इस ट्रेलर की हर तरफ आलोचना ही हो रही है। इसमें की गई ओवर ऐक्टिंग किसी को भी पसंद नहीं आ रही है। कई लोग तो डेविड धवन पर यह भी आरोप लगा रहे हैं कि वो केवल अपने बेटे वरुण को प्रमोट करने के लिए अपनी पुरानी फिल्मों को फिर से लोगों को परोस रहे हैं।

amal chowdhury | Updated : Dec 01 2020, 10:16 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

नमस्कार, हमारा नाम है इंटरनेशनल खबरी और आज हम बात करेंगे हाल ही में रिलीज हुए कुली नंबर 1 के ट्रेलर के बारे में। फिल्म के लीड रोल में वरुण धवन और सारा अली खाना हैं, इनके अलावा परेश रावल और जॉनी लीवर भी दिखे हैं। लेकिन इस ट्रेलर की हर तरफ आलोचना ही हो रही है। इसमें की गई ओवर ऐक्टिंग किसी को भी पसंद नहीं आ रही है। कई लोग तो डेविड धवन पर यह भी आरोप लगा रहे हैं कि वो केवल अपने बेटे वरुण को प्रमोट करने के लिए अपनी पुरानी फिल्मों को फिर से लोगों को परोस रहे हैं।

Related Video