छन्नी से चेहरा छुपाते राज कुंद्रा को देख बोले ट्रोलर्स- 'शिल्पा को भी मुंह दिखने के काबिल नहीं'

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा आज कल आमतौर पर मास्क पहने नजर आते हैं। गुरुवार को वे बिना मास्क के घर से बाहर निकले तो छन्नी से मुंह छिपाते नजर आए। अब सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

Akash Khare | Updated : Oct 14 2022, 02:39 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुरुवार को अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने अपने घर पर करवा चौथ सेलिब्रेशन होस्ट किय। इस मौके पर शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, नीलम कोठारी, पद्मिनी कोल्हापुरे, भावना पांडे और माहीप कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आईं। ये सभी एक्ट्रेसेस और सेलेब्स वहां पूजा करने के लिए पहुंची थीं। देर शाम इनके पति भी इस सेलिब्रेशन और पूजा में शामिल होने पहंचे। चूंकि शिल्पा यहां पहले से ही मौजूद थीं तो पति राज कुंद्रा भी यहां नजर आए। इन दिनों अमूमन मास्क पहने नजर आ रहे राज गुरुवार को बिना मास्क के पहुंचे। उन्होंने यहां अपना चेहरा उस छन्नी से छुपा लिया जिस पर SSK यानी की शिल्पा शेट्टी कुंद्रा लिखा हुआ था।
सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शंस
जब छन्नी से चेहरा छुपाते हुए राज का एक वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने राज को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'शिल्पा को भी मुंह दिखने के काबिल नहीं है।', वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'हद है इसकी नौटंकी की।' एक और यूजर लिखते हैं, 'काम उल्टे करो फिर मुंह छिपाओ।' वहीं एक यूजर ने इस वायरल वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'ये इतना बदनाम नहीं हुआ जितना अब ये सब करके खुद ही खुद को बदनाम कर रहा है।' बता दें कि राज जब से पोर्नोग्राफी केस में फंसे हैं तभी से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।

और पढ़ें...

KarwaChauth Celebration 10 PHOTOS: अनिल कपूर के घर लगा सितारों का जमघट, छन्नी से चेहरा छिपाते दिखे राज कुंद्रा

सिर्फ साजिद खान ही नहीं, ये 8 सेलेब्स भी रहे सेक्सुल हैरेसमेंट के आरोपी, इनमें से कई काम पर वापस लौटे

5 PHOTOS: Lakme Fashion Week 2022 में दूसरे दिन रैंप पर उतरीं सुंशात सिंह राजपूत की यह एक्ट्रेस

BB16 (Day 13): शालीन ने सौंदर्या को किया जबरन किस, जानिए बिग बॉस ने किस बात पर अर्चना को कहा शट अप

Related Video