जान्हवी कपूर की फैन के आगे हो गई सिट्टी-पिट्टी गुम, तो गिर जाती एक्ट्रेस, देखें वीडियो

जान्हवी कपूर का एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है, इसमें वे फैंस के साथ सेल्फी देते दिख रहीं हैं। दरअसल एक फैंस उनके साथ पिक्स कैप्चर कराने आया तो वह थोड़ा क्लोज़ आने की कोशिश करने लगा, इसके बाद तो जान्हवी एकदम से घबरा गईं । 

Rupesh Sahu | Updated : Jan 09 2023, 04:52 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क, Janhvi Kapoor got scared as soon as she approached the fans । जान्हवी कपूर बॉलीवुड की सबसे हॉट और बोल्ड डीवा हैं ।  वे पैपराज़ी की भी फेवरेट हैं। एक्ट्रेस के रोज़ाना जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है। आज यानि 9 जनवरी को वे जब जिम से बाहर आ रहीं थीं तो फैंस उनके साथ सेल्फी का इंतज़ार कर रहे थे। वहीं धड़क एक्ट्रेस भी कूल मूड में थी। उन्होंने खुशी से फैंस के साथ पिक्स खिंचवाईं । हालांकि दो फैंस के बाद जब तीसरा प्रशंसक उनके साथ पिक्स कैप्चर कराने आया तो वह थोड़ा क्लोज़ आने की कोशिश करने लगा, इसके बाद तो जान्हवी एकदम से घबरा गईं, वे थोड़ा दूर हटीं, इस दौरान वे लड़खड़ा भी गईं। उन्होंने दीवार का सहारा लेकर खुद को गिरने से बचाया । वीडियो में देखें  कितना घबरा गईं थी जान्हवी कपूर....

Related Video