वेधा बनने के लिए ऋतिक रोशन को बनना पड़ा 'ऐडा', गर्लफ्रेंड ने दिया प्यार, मां बोलीं- और कहानी सुनाओ

फिल्म 'विक्रम-वेधा' के लिए तैयारी करना ऋतिक रोशन के लिए आसान नहीं थी। वे इसमें यूपी के रहने वाले एक डॉन के रोल में नजर आए थे। इसके लिए ऋतिक ने किस खास अंदाज में तैयारी की देखें इस वीडियो में...

| Updated : Oct 04 2022, 05:28 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन की फिल्म 'विक्रम वेधा' रिलीज हो चुकी है। जहां एक तरफ फिल्म को लेकर मिक्स्ड रिएक्शंस सामने आए हैं वहीं दूसरी तरफ इसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर ली है। अब हाल ही में ऋतिक ने फिल्म में अपने किरदार वेधा की तैयारी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया जो वायरल है। 

वीडियो शेयर करते हुए लिखा इमोशनल नोट
वीडियो में ऋतिक, वेधा के किरदार के लिए तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं। कहीं वे कनपुरिया भाषा की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं तो कहीं वेधा के गेटअप में ढ़लते हुए दिख रहे हैं। इसे शेयर करते हुए ऋतिक ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वेधा बनने के लिए मुझे पहले 'ऐडा' बनने में कंफर्ट ढूंढना पड़ा।  मैंने अक्टूबर 2021 से लेकर जून 2022 तक 9 महीने इस किरदार की तैयारी की, ठीक उतना ही वक्त जितना एक इंसान को जन्म लेने में लगता है। वेधा की तरह खाना, बात करना और डांस करना बहुत ही मजेदार प्रोसेस था। भले ही वेधा में ऋतिक नहीं रहे पर ऋतिक में हमेशा एक वेधा जरूर रहेगा।' इसके साथ ही ऋतिक ने उन सभी लोगों को भी धन्यवाद कहा जिन्होंने इस किरदार की तैयारी में उनकी मदद की। बता दें कि इस किरदार की तैयारी के लिए ऋतिक की मदद वेब सीरीज 'आर्या' में नजर आए एक्टर विनोद रावत और डायलेक्ट कोच गणेश कुमार ने की थी।

गर्लफ्रेंड सबा ने दिया रिएक्शन
ऋतिक की इस पोस्ट पर उनकी मां पिंकी रोशन, पिता राकेश रोशन और एक्स वाइफ सुजैन रोशन समेत कईयों ने कमेंट किया पर सबसे खास कमेंट उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद का रहा। सबा ने लिखा, 'यह हो आप। कभी खत्म न होने वाली तैयारियों से आप अपनी सीमाओं को लांघते हो। बहुत मजा आता है जब आपको किसी ऐसे किरदार में देखती हूं जो आपसे कोसों दूर है।'
वहीं ऋतिक की मां ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'प्लीज कहानी सुनाओ न.. बहुत सारी कहानियां सुनने के लिए रेडी हूं।'

और पढ़ें...

5 Photos: ईशा गुप्ता ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, बीच सड़क पर दिए ऐसे पोज

रिया चक्रवर्ती के साथ नजर आए आर्यन और सुहाना, माधुरी स्टारर 'मजा मा' की स्क्रिनिंग पर पहुंचे ये सितारे

कई साथी कलाकार किरदार रिपीट न करने के चलते घर पर बैठे हैं, मैं कम से कम नजर तो आ रहा हूं: राकेश श्रीवास्तव

42 की उम्र में भी हॉट फोटोज शेयर करती हैं श्वेता तिवारी, देखें साल दर साल कैसे बदलीं कसौटी की 'प्रेरणा'

Related Video